-टिंबर व्यवसायी की कार में रखा था बैग

LUCKNOW: विभूतिखंड एरिया में बीते दिनों हुई चेन स्नेचिंग की ताबड़तोड़ घटनाओं में पुलिस आरोपियों का सुराग भी नहीं लगा सकी थी कि सोमवार को टप्पेबाजों ने नोट गिरने का झांसा देकर एक टिंबर व्यवसायी के म्0 हजार रुपये पार कर दिये। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर इंक्वायरी शुरू कर दी है।

दोस्तों से कर रहा था बात

एसओ विभूतिखंड देवेंद्र दुबे के मुताबिक, इंदिरानगर निवासी आशीष दीक्षित टिंबर व्यवसायी हैं। सोमवार दोपहर करीब दो बजे वह वैगन आर कार से अपने दोस्त रीशू और शेरू से मिलने वेव के बगल में स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। दोस्तों के वहां पहुंचने पर आशीष अपनी कार से नीचे उतरे और उनसे बातचीत करने लगे। इसी दौरान एक ख्0-ख्ख् साल का युवक वहां आ पहुंचा और उसने उनसे कार के नीचे रुपये पड़े होने की बात बताई। आशीष ने जब उस ओर देखा तो वहां पर क्0 रुपये का नोट पड़ा हुआ था। वह उस नोट को उठाने लगे इसी दौरान टप्पेबाजों ने उनकी कार में रखा बैग पार कर दिया। नोट उठाने और दोस्तों से बातचीत के बाद जब आशीष फिर से कार में बैठे तो अगली सीट पर रखा बैग नदारद था। उन्होंने फौरन इसकी इंफॉर्मेशन पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को आशीष ने बताया कि उनके बैग में म्0 हजार रुपये और कुछ जरूरी कागजात थे।