1 . पेटीएम  
फोन रीचार्ज कंपनी के तौर पर शुरुआत करने वाली ये कंपनी कैश की कमी के दौरान लोगों के बहुत काम आई। अब आलम ये है कि कंपनी रिटेल पेमेंट्स से लेकर ई-कॉमर्स और अब न्यू एज बैंक तक जा पहुंची है। अब तो छोटी-छोटी दुकानों पर भी पेटीएम का बोलबाला नजर आने लगा है।

इस साल के हिट बिजनेस आइडिया

पढ़ें इसे भी : बैंकनोटों के बारे में ये नहीं जानते होंगे आप

2 . बैंक बाजार
बैंक बाजार के नाम से भी काफी हद तक परिचित होंगे आप। इस बाजार का इस्तेमाल आप होम लोन से लेकर फिक्सड डिपॉजिट, क्रेडिट कार्ड्स सरीखे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को इवेल्युएट करने में कर सकते हैं।   

इस साल के हिट बिजनेस आइडिया

पढ़ें इसे भी : पेटीएम यूज कर रहे हैं तो जान लें ये चार बातें नहीं तो खाली हो जाएगा एकाउंट

3 . ओयो रूम्स
इस साल ओयो की भी खूब चर्चा रही। आपको भी अपने टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में सस्ते होटल रूम्स चाहिए तो गूगल पर जाकर ओयो रूम्स की तलाश कर लीजिए। ऐसा करने पर कंपनी आपको देश के लगभग हर हॉलीडे डेस्टिनेशन पर परफेक्ट होटल में कमरा दिला देगी।

इस साल के हिट बिजनेस आइडिया

पढ़ें इसे भी : ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के 20 सरल उपाय

4 . शटल
ओला और उबर कैब के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन क्या शटल के बारे में सुना है। टैक्सी बिजनेस का ये भी एक बेहतरीन स्टार्टअप रहा। इस शटल बस में एक बार में 15 से 20 यात्री सफर कर सकते हैं।

इस साल के हिट बिजनेस आइडिया

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

 

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk