- मुलायम से मिले रामगोपाल यादव

- अमर सिंह ने फिर दी विवाद को हवा

LUCKNOW: समाजवादी पार्टी में फिलहाल सब 'ऑल इज वेल' है। सूत्रों की माने तो पार्टी में पिछले कुछ दिनों से चल रही रार खत्म हो चुकी है। परिवार में भी किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है। सोमवार को पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मुलाकात कर सारी अटकलों को विराम दे दिया। यह बात दीगर है कि नई दिल्ली में परिवार का हिस्सा माने जाने वाले अमर सिंह ने इसके इतर बयान दे डाला।

अमर बोले, मेरा और शिवपाल का अपमान

एक खबरिया चैनल को दिए अपने बयान में अमर सिंह ने कहा कि पार्टी में उनके साथ शिवपाल यादव और बलराम यादव का भी अपमान हो रहा है। मैं तीन दिन से मुख्यमंत्री और मुलायम से मिलने की कोशिश कर रहा हूं। इसके अलावा जया प्रदा का भी अपमान किया जा रहा है। उन्हें विधान परिषद भेजने का वादा किया गया था लेकिन नहीं भेजा गया। अमर ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने तक की धमकी भी दे डाली। फिलहाल इसे लेकर पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गयी है। वहीं पार्टी में अंदरखाने चल रही तनातनी की गाज किस पर गिरेगी, इसे लेकर सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता ही इसका संकेत दे रहे हैं। साथ ही कौमी एकता दल के विलय की संभावना को भी वे अभी पूरी नकार नहीं रहे।