PATNA: बक्सर सेंट्रल जेल से कैदियों के भागने के मामले में अधिकारियों की लापरवाही सामने आने के बाद कारा अधीक्षक संजय कुमार चौधरी और उपाधीक्षक सुदर्शन प्रसाद सिंह को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है।

जांच में मिली कई खामियां

मालूम हो कि फ्0 दिसंबर की रात पांच सजायाफ्ता कैदी बक्सर केंद्रीय कारा से फरार हो गए थे। कैदियों ने चादर का फंदा बनाकर जेल की दीवार लांघी थी। इसी मामले में दो सदस्यीय टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट जेल आईजी को सौंपी थी। इसमें सुरक्षा से लेकर कई अन्य खामियां पायी गयी थीं। जेल में रात्रि गश्त और जेल परिसर में रोशनी का भी पर्याप्त इंतजाम नहीं था। इसके अलावा वार्डो में नियमानुसार जांच-पड़ताल नहीं हो रही थी। रिपोर्ट के आधार पर दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी।