जियोफाई देगा कैशबैक

जियो का जियोफाई खरीदने पर कंपनी ने 100 फीसदी तक कैशबैक देगी। या फिर 1,000 रुपये का 4जी डेटा फ्री देने का ऑफर निकाला है। इस डिवाइस की कीमत 1,999 रुपये है। कंपनी ने एक और ऑफर निकाला है यह एक्सचेंज ऑफर है। इसके तहत कोई भी यूजर पुराने वाई फाई डोंगल को एक्सचेंज करके जियोफाई खरीदता है तो उसे 2,010 रुपये का 4जी डेटा फ्री दिया जाएगा। मतलब यूजर को 1,999 रुपये देने होंगे। एक्सचेंज ऑफर के लिए एक शर्त है कि पुराना डोंगल चालू हालत में होना चाहिए।

ये हैं जियो के प्लान

जियोफाई एक हॉटस्पॉट डिवाइस है। यह 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करती है। इसमें रिलायंस जियो का सिम लगता है। इस डिवाइस से एकसाथ 10 मोबाइल या लैपटॉप आदि डिवाइसों पर इंटरनेट चलाया जा सकता है। इसकी सबसे खास बात है कि इससे 3जी मोबाइल को भी कनेक्ट करके उस पर इंटरनेट चलाया जा सकता है। जियो ने धन धना धन ऑफर के बाद अपने कुछ प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे। जियो का सबसे सस्ता प्लान 19 रुपये का है। इस प्लान में ग्राहक को फ्री रोमिंग, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 200 एमबी डेटा दिया जा रहा है। इसकी वैधता एक दिन की है। इसके बाद 49 रुपये के प्लान में 3 दिन के लिए ग्राहक को फ्री रोमिंग, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 600 एमबी डेटा दिया जा रहा है।

जियो के अनलिमिटेड प्लान

96 रुपये के प्लान में फ्री रोमिंग, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 7 जीबी डेटा दिया जा रहा है। इसकी वैधता 7 दिन की है। 149 रुपये के प्लान में कंपनी फ्री रोमिंग, अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 2 जीबी डेटा देगी। इसकी वैधता 28 दिन की है। 309 रुपये के रिचार्ज में फ्री वॉयस कॉल और 1GB 4G डेटा रोजाना मिलेगा। वहीं 509 रुपये के रिचार्ज में ये लिमिट 2GB रोजाना हो जाएगी। रिलायंस जियो के इन प्लान्स का लाभ लेने के लिए जियो का प्राइम मेंबर होना जरूरी है। इसके अलावा 999, 1,999, 4,999 और 9,999 रुपये के प्लान भी जियो की तरफ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk