इन क्षेत्रों में पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
कहने का मतलब पूरी तरह से साफ है कि 2021 तक इंसानों के बीच बेरोजगारी जबरदस्त तरीके से बढ़ जाएगी। इस बारे में पीपल स्ट्रॉन्ग के सीईओ और फाउंडर पंकज बंसल कहते हैं कि आने वाले तीन से चार सालों में रोजगार के क्षेत्र में लोगों को बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इनका कहना है कि इसका सबसे ज्यादा और बड़ा असर मैन्युफैक्चरिंग, आईटी, सिक्योरिटी और एग्रीकल्चर फील्ड में दिखाई देगा।

ऐसा कहते हैं एक्सपर्ट
बंसल कहते हैं कि उन्हें इस बात का अंदेशा है कि 2021 तक दुनियाभर में 10 में से 4 नौकरियां ऑटोमेशन की वजह से चली जाएंगी। इससे भी बड़ी बात ये होगी इनमें से हर चौथी नौकरी भारत से होगी। कहने का मतलब पूरी तरह से साफ है कि भारत से करीब 23 फीसदी नौकरियां इंसानों के लिए खत्म हो जाएंगी।  

पढ़ें इसे भी : आधार की 10 बातें जो हम सबको पता होनी चाहिए

सरकार को करने होंगे ये उपाय
बंसल ये भी कहते हैं कि अगर सरकार इस मुद्दे को लेकर वाकई चिंतित है तो उसको दो क्षेत्रों पर ज्यादा गौर से फोकस करना होगा। इसमें पहला तो होगा कि उनको मिड मार्केट सेगमेंट पर गौर करना होगा और दूसरा लोगों को वाकई इस काबिल बनाना होगा कि वह ऑटोमेशन के बाद आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकें।

बढ़ेगी बेरोजगारी,2021 तक 40 फीसदी नौकरियां रोबोट की वजह से हो जाएंगी खत्‍म

पढ़ें इसे भी : ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो यह रेट लिस्ट जरूर देख लें, रेलवे ने किया है ट्वीट

फिर भी जरूरत पड़ेगी इंसानों की
कुछ इसी तरह केली ओसीजी इंडिया के कंट्री डायरेक्टर फ्रांसिस पदमादान बताते हैं कि गौर करें तो पांच साल पहले असेंबली लाइन में 1500 नौकरियां थीं। इनकी गिनती पर नजर डालें तो ये अब घटकर 500 रह गई हैं। कुल मिलाकर व्यापार जगत में पूरा-पूरा फोकस ऑटोमेशन की ओर बढ़ चला है। वहीं दूसरी ओर फ्रांसिस का ये भी कहना है कि फिर भी ऑटोमेशन अभी सारी नौकरियां नहीं खा सकेगा। इसके पीछे कारण है कि अभी भी ऐसे लोगों की जरूरत है जो रोबोट्स को बना सकें, उनको चला सकें और उनपर निगरानी रख सकें।  

पढ़ें इसे भी : कैश ट्रांजेक्शन पर बैंकों ने लगाया चार्ज, जानें जरूरी 10 बातें

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk