- एनएचआई बांदा टांडा मार्ग

- जीटी रोड से कोराई के समीप से केशवपुर तक 7 किमी का होगा

FATEHPUR: एनएचआई बांदा-टांडा मार्ग का बाईपास के निर्माण में किसानों की जमीन रोड़ा है। यह बाईपास जीटी रोड से कोराई के समीप से केशवपुर के समीप तक 7 किमी तक बनना है। इसमें शासन का 5 करोड़ खर्च होना है। इसी में किसानो की जमीन का मुआवजा भी शामिल है।

यह एनएचएआई सड़क बांदा से टांडा तक बनेगी। पहले चरण में रायबरेली एवं बांदा तक की सड़क निर्माण का

कार्य रायबरेली के निर्माण खंड के माध्यम से हो रहा है। सड़क का निर्माण इतनी मंद गति से चल रहा है कि इसके पूरा होने में कई वर्ष लग जाएंगे।

किसानों की जमीन अभिग्रहित

हालात ये है कि बाईपास के निर्माण में किसानों की जमीन अभिग्रहित की जानी है। लेकिन किसान मुआवजा कम मिलने की वजह से अपनी जमीन नहीं दे पा रहे। इससे बाईपास का निर्माण भी

फंसा है। मामले पर परियोजना के निदेशक सीएम दुबे का कहना था कि बजट के आभाव में बांदा टांडा के निर्माण में देरी आ रही है। कहा कि बजट मिलते ही निर्माण कार्य तेजी से चलाया जाएगा।

स्वीकृत बजट = 300 करोड़

अब तक मिला = 48 करोड़

निर्माण अवधि = 2 वर्ष

सड़क की लंबाई = 270 किमी बांदा से रायबरेली तक

चौड़ी होगी = 3 किमी

मौजूदा समय में है = 7 किमी