यूपी में सपा आगे, गुजरात में लगी सेंध
आज सुबह वोटों की गिनती शुरू होते ही बीजेपी को एक के बाद एक झटके लगने लगे हैं. यूपी की 11 सीटों पर उपचुनाव हुये थे, जिसमें से 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी (सपा) बढ़त बनाये हुई है. गौरतलब है कि इन 9 सीटों पर अभी तक बीजेपी का कब्जा था. पीएम नरेंद्र मोदी के जादू के इम्तहान के तौर पर देखे जा रहे इस उपचुनाव के शुरुआती रुझान बीजेपी के लिये खतरे की घंटी बन गये हैं. अब अगर मोदी के गढ़ गुजरात की बात करें तो वहां पर भी स्थिति कुछ ज्यादा बेहतर नहीं है. यहां पर भी कांग्रेस ने 2 सीट जीत ली हैं. इसके अलावा राजस्थान की 2-2 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस आगे चल रही है.

लोकसभा सीटों पर स्थिति सामान्य
अबकी बार जिन तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव हुये थे, उनके नतीजे भी आने वाले हैं. उनमें पीएम नरेंद्र मोदी की खाली की हुई सीट वडो़दरा के साथ सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की मैनपुरी (यूपी) और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की सीट मेडक (तेलंगाना) है. इन तीन सीटों पर फिलहाल कोई अप्रत्याशित नतीजे आते नहीं दिख रहे हैं. खबरों के मुताबिक, वडोदरा से बीजेपी, मैनपुरी से सपा और मेडक से टीआरएस आगे चल रही है.

क्या कहते हैं आंकड़े:-
गुजरात- 9 सीट
बीजेपी 3 सीट पर आगे चल रही है और 1 सीट पर जीत चुकी है. वहीं कांग्रेस 3 सीटों पर बढ़त बनाये हुये हैं और 2 सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है. इसके अलावा अन्य में अभी किसी का खाता नहीं खुला है.

राजस्थान- 4 सीट

यहां पर फिलहाल अभी जंग बराबरी पर चल रही है. कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी ने भी 2 सीटों पर बढ़त बनाये रखी है.

उत्तर प्रदेश- 11 सीट

मोदी ने लोकसभा चुनावों में जिस तरह से जीत दर्ज की थी, उसे देखकर शायद सभी ने इस उपचुनाव में भी वही प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद की होगी. लेकिन शुरुआती रुझानों ने बीजेपी के माथे पर चिंता की लकीरें बना दी हैं. फिलहाल अभी तक 11 सीटों में से 9 सीटों पर सपा ने बढ़त बनाये रखी है, वहीं बीजेपी को सिर्फ 2 सीट पर बढ़त मिली है.

पश्चिम बंगाल- 2 सीट
यहां पर फिलहाल टीएमसी का बोलबाला बना हुआ है. टीएससी ने 2 सीटों पर बढ़त बना रखी है. 

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk