इंग्लैंड की टीम से खेलता था मैच
सर चार्ल्स ऑबरे स्मिथ का नाम कभी सुना है आपने? सुनेंगे भी कैसे यह आज के जमाने के नहीं हैं। सर चार्ल्स का जन्म साल 1863 में इंग्लैंड में हुआ था। जैसे कि उस समय हर अंग्रेज का पहला शौक क्रिकेट होता था, तो चार्ल्स भी इसी बैट-बॉल के दीवाने हो गए। चार्ल्स ने क्रिकेट प्रैक्टिस शुरु कर दी। उम्मीद थी कि एक दिन अपने देश के लिए खेलेंगे और खेला भी। साल 1889 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में सर चार्ल्स को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया था। हालांकि बैट से वह कुछ कमाल तो नहीं कर पाए, वहीं बॉलिंग में 7 विकेट लेकर सुर्खियां बहुत बटोरीं।   

क्रिकेट छोड़ कामयाब हॉलीवुड एक्‍टर बन गया यह खिलाड़ी
हॉलीवुड फिल्मों में कमाया नाम
नेशनल टीम में कुछ ज्यादा कमाल न कर पाने के कारण सर चार्ल्स ने एक्टिंग में अपना करियर बनाना शुरु कर दिया। साल 1895 में सर चार्ल्स लंदन में स्टेज करने लगे थे। इसके बाद चार्ल्स ने फिल्मों का रुख किया और उनकी पहली बड़ी फिल्म थी ' The Prisoner of Zenda' इसके बाद चार्ल्स ने कई फिल्में कीं।
वाह! डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड न टूटे इसलिए इन्होंने जानबूझकर विकेट गंवा दिया

क्रिकेट छोड़ कामयाब हॉलीवुड एक्‍टर बन गया यह खिलाड़ी
फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में लिए 300 से ज्यादा विकेट
हालांकि उन्होंने अपने क्रिकेट के शौक को पीछे नहीं रखा। चार्ल्स फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट खेलते रहे और उनके नाम 143 मैचों में 2986 रन दर्ज हैं और 346 विकेट भी लिए।
भारतीय टीम का कोच है इंजीनियर वहीं खिलाड़ी हैं सिर्फ 12वीं पास

जब डेनिस लिली अल्यूमिनियम का बना बल्ला लेकर खेलने पहुंचे मैच

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk