नये सिरे से तैयारी
उपमहाद्वीप की पिचों, खासतौर पर इंडिया में ऑस्ट्रेलियन बैट्समैनों को हमेशा से ही स्पिन खेलने में दिक्कत आती रही है जिसकी वजह से कई बार उनके इन फॉर्म बैट्समैन भी आउट ऑफ फॉर्म हो जाते हैं.  लेकिन अब कंगारुओं ने इस समस्या से निजात पाने का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है और अब वे एक नई प्रकार की तैयारी में जुट गए हैं.

इंडियन मिट्टी से बनेगी पिच

खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने अपने नेशनल क्रिकेट सेंटर में कंक्रीट की एक ऐसी पिच बनाई है जो कि काफी धीमी है ताकि उनके बैट्समैन स्पिन बॉलिंग और धीमी पिचों के रुख को अच्छे से समझते हुए प्रैक्टिस कर सकें. यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया जल्द ही इंडिया से मिट्टी भी मंगाने की तैयारी कर रहा है. जिसके जरिये वो इंडियन पिचों पर इस्तेमाल होने वाली मिट्टी से अपने देश में पिचें तैयार करके अपने प्लेयर्स को स्पिन खेलने में परफेक्ट बनाना चाहते हैं.

कमजोरी को बना रहे ताकत
ब्रिस्बेन में तैयार की गई इस कृत्रिम पिच को ऐसे तैयार किया गया है कि जब भी इस पर कोई बॉलिंग करे तो उसका असर ठीक वैसा हो जैसा कि इंडिया, पाकिस्तान या श्रीलंका की पिचों पर देखने को मिलता है. खबरों के मुताबिक इस पिच पर कृत्रिम घास और मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है. गौरतलब है कि पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंडिया में 0-4 से सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी जिसकी मुख्य वजह स्पिनर थे. अब कंगारू चाहते हैं कि जब भी वो उपमहाद्वीप जाएं तो उनको दोबारा इस समस्या का सामना न करना पड़े.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk