विंडो अनलॉक करांए

अगर आप कैब में सफर कर रहे हैं तो सबसे पहले उसकी विंडो लॉक को देख लें। आजकल ऑटोमेटिक विंडों होने से उसे लॉक और अनलॉक करने का कंट्रोल ड्राइवर के पास होता है। जब भी गाड़ी में बैठें तो विंडो लॉक को अनलॉक करा लें।  

ड्राइवर की बाते सुनें

कैब में बैठते समय कभी भी उसके ड्राइवर से ज्यादा बात न करें। इसके अलावा वह बीच में किससे फोन पर बात कर रहा है। इस पर भी ध्यान देते रहें। हालांकि उसे यह बिल्कुल न लगने पाएं कि आप उसकी बातों पर ध्यान दे रहे हैं।

ड्राइवर ने की कोर्ट जा रही जज को अगवा करने की कोश‍िश,कैब में सफर के दौरान इन बातों का रखें ध्‍यान

जानकारी वाले रास्ते से

अक्सर देखा जाता है कि कैब ड्राइवर अपने मुताबिक रास्ते यानी कि शार्ट कट के रास्ते से जल्दी पहुंचाने की बात करते हैं। ऐसे में अगर आप अकेले हैं तो बिल्कुल भी इसकी परमीशन न दें। उसी रास्ते से जानें का प्रयास करें जो आपको पता हो।

फोन पर बात करें

सफर के दौरान जहां से आएं हो या फिर जहां जा रहे हो वहां के लोगों से बीच-बीच में बात करते रहें। उन्हें अपने पूरे रूट की पूरी जानकारी दे दें। इतना ही नहीं उन्हें अपने कैब का नंबर भी नोट करा सकते हैं। इससे ड्राइवर को थोड़ा डर रहेगा।

हेडरेस्ट का इस्तेमाल

अगर आपको कभी लगे कि ड्राइवर कुछ गलत करने के इरादे में हैं तो कैब की सीटों में लगे हेडरेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें आसानी से अलग होने की सुविधा होती हैं। मुसीबत पड़ने पर शीशे आदि तोड़ने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

हैदराबाद में मेट्रो रेल की कमान संभालेंगी 35 महिला ड्राइवर्स, मिलें देश की पहली रेल बस व ट्रक ड्राइवर से

National News inextlive from India News Desk