ALLAHABAD: मंगलवार को हुई कैबिनेट की पहली बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए नई औद्योगिक नीति बनाने की पहल की गई है। इस संबंध में उप मुख्यमंत्री डॉ। दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में पांच मंत्रियों का समूह गठित किया गया है, जिसमें ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल, पंजीयन एवं उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना शामिल हैं। यह समूह महाराष्ट्र, गुजरात, मप्र के साथ अन्य राज्यों में उद्योग को बढ़ावा दिए जाने को लेकर अध्ययन करेगा। यह समिति 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिसके बाद प्रक्रिया में तेजी लाकर लोक कल्याण पत्र के अनुसार उद्योगों को विकसित किया जाएगा। इसक लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस विभाग की स्थापना की जाएगी। जो सीधे सीएम की निगरानी में कार्य करेगा। यह जानकारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के मीडिया प्रभारी आरपी मिश्रा ने दी है।