केंद्रीय सड़क और हाइवे मंत्री नितिन गडकरी ने दी जानाकरी
केंद्रीय सड़क और हाइवे मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि सरकार इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरु करना चाहती है। गडकरी ने उम्मीद जताई है कि इस प्रोजेक्ट पर इस साल ही काम शुरू कर दिया जाएगा। हरियाणा ग्लोबल इनवेस्टर्स सम्मेलन में बोलते हुए गडकरी ने ये बताया कि राज्य के लिए 9 नेशनल हाइवे का ऐलान कर दिया गया है। अस हाईवे की लागत लगभग 8 हजार करोड़ है। हरियाणा को पानीपत के रास्ते से भी दिल्ली से जोड़ा जाएगा। पहले चरण में सोनीपत के पल्ला से दिल्ली के वजीराबाद तक काम चल रहा है। इस रूट पर ट्रेफिक अधिक होने के चलते सरकार ने केबल कार चलाने का निर्णय लिया है।

Business News inextlive from Business News Desk