गूगल ने  एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि इस इलाक़े के 100 से भी ज़्यादा ऐतिहासिक स्थलों को 90,000 विहंगम तस्वीरों के ज़रिए देखा जा सकेगा.

गूगल का कहना है कि इन तस्वीरों से पता चलता है कि "कैसे तकनीक सांस्कृतिक धरोहरों को आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित करने के तरीके को बदल सकती है."

अंकोर वाट का गूगल मैप स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल करने वाले को इन मंदिरों तक जाने वाले रास्तों के घने जाल को दिखाता है.

इन मंदिरों में से एक को संरक्षित करने का एक दशक पुराना प्रोजेक्ट साल 2011 में पूरा हुआ था.

हेरिटेज साइट

'गूगल स्ट्रीट व्यू' में अंकोर वाट मंदिर

समाचार पत्र  बैंकॉक पोस्ट के अनुसार हर साल बीस लाख पर्यटक अंकोर परिसर की यात्रा करते हैं.

अंकोर क्षेत्र शक्तिशाली खमेर साम्राज्य का हिस्सा था जिसमें किसी वक़्त आज के समय के थाईलैंड, लाओस और वियतनाम शामिल थे.

यह मंदिर परिसर नौवीं से 13वीं सदी के दौरान खमेर राजाओं द्वारा बनवाया गया था. यह संयुक्त राष्ट्र का हेरिटेज स्थल है.

संयुक्त राष्ट्र विश्व भर में वैश्विक संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण इमारतों को हेरिटेज साइट घोषित करता है.

Technology News inextlive from Technology News Desk