-कमिश्नर से मिले मंडप संचालक, 3 माह की मोहलत की मांग की

जारी है एमडीए की सीलिंग

Meerut । गुरुवार को भी अवैध विवाह मंडपों के खिलाफ अभियान जारी रखा। जोन बी के जोनल अधिकारी मनोज सिंह की अगुवाई में टीम ने मवाना रोड पर गंगानगर थाना के पास श्री राम फार्म हाउस पर सील लगाई। साथ ही बमहेड़ा रोड पर जी टू एस फार्म हाउस पर सील लगाई। यहां दोपहर बाद भी कार्रवाई जारी रही। वहीं दूसरी ओर अधिकारी करनवीर सिंह ने लिसाड़ी रोड पर एरा गार्डन कालोनी में कई निर्माणों पर सील लगाई।

कमिश्नरी से की मुलाकात

उधर अवैध मंडप संचालकों को कम्पाउंडिंग के लिए 3 माह का समय देने से कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार ने साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि 31 मार्च से पहले सभी अवैध मंडपों की कम्पाउंडिंग करा ली जाए नहीं तो 1 अप्रैल से अवैध मंडपों के खिलाफ फिर से सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।