प्रतिबंधित दवाइयां और इंजेक्शन के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर दून पुलिस सख्त

जिम संचालकों की पुलिस लेगी क्लास

DEHRADUN:

दून पुलिस अब जिम चला रहे संचालकों पर नकेल कसने की तैयारी में हैं। जिम सेन्टर्स पर प्रतिबंधित दवाइयां और इंजेक्शन के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर दून पुलिस संचालकों की क्लास लेगी। जिसकी कमान खुद एसएसपी संभालेंगी।

छापेमारी अभियान भी जारी

राजधानी के युवाओं में जिम और फिटनेस सेंटर का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी आड़ में कुछ जगहों पर युवाओं को प्रतिबंधित दवाइयों का काला कारोबार भी खूब फल-फूल रहा है। दरअसल बॉडी को शेप देने और लुक की चाहत में अनट्रेंड ट्रेनर्स से युवा प्रतिबंधित दवाइयों को खरीद रहे हैं। जिसको लेकर दून पुलिस ने अभियान भी छेड़ा है। दून पुलिस ने इसको लेकर शनिवार से जिम पर छापेमारी करना भी शुरू कर दिया। आपको बता दें कि शनिवार को राजधानी के एक ही जिम पर पुलिस ने मेडिकल की टीम के साथ छापेमारी की। जहां से पुलिस को प्रतिबंधित दवाइयों के अलावा इंजेक्शन भी मिले। जिसके न कोई बिल थे, न बेचने का लाइसेंस। ऐसे में दून पुलिस ने कार्रवाई कर सामान जब्त कर लिया था। सीओ सिटी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि जिम सेंटर्स के खिलाफ अभियान चलता रहेगा। इधर एसएसपी शहर के जिम संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें कानून का पाठ पढ़ाएंगी।

चल रहा जागरूकता अभियान

राजधानी में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने और स्टूडेंट्स को जागरूक करने के लिए चल रहा सर्वोदय मिशन अभियान अब स्कूल कॉलेजेज के अलावा कोंचिंग सेन्टर्स में भी चलाया जा रहा है। गौर हो कि शहर के स्टूडेंट्स को टारगेट बनाकर नशे का धंधा किया जा रहा है। ऐसी शिकायतों को लेकर दून पुलिस ने शहर में विशेष अभियान चलाया है। मार्च ख्0क्7 से अब तक दून पुलिस ने मिशन सर्वोदय अभियान के तहत स्कूल कॉलेजों में नशे के खिलाफ अवेयर कैंपेन चलाई। जिसमें बच्चों को प्रजेंटेशन भी दी गई।