यूनाइटेड कालेज में स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा

ALLAHABAD: यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (यूजीआई) के यूसीईआर कैम्पस में चल रहे मेगा कैम्पस प्लेसमेंट के लास्ट डे आईटी क्षेत्र की जानी मानी कम्पनी एचसीएल टेक्नोलॉजी ने म्ख् स्टूडेंट्स का चयन किया, जिससे स्टूडेंट्स में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। यह कैम्पस प्लेसमेंट बीटेक आईटी, सीएस, ईसी एवं ईएन के लिए आयोजित हुआ। जिसमें इलाहाबाद के क्ब् कॉलेज से 900 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया।

मेहनत लाई रंग, पूरे हो गए सपने

छात्र-छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन से खुश कम्पनी के एचआर गौरव भरी ने कहा कि यहां के स्टूडेंट्स में काफी टैलेंट है। उन्होंने कहा कि वे छात्रों के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं। सीनियर कार्पोरेट रिलेशन मैनेजर ने कहा कि स्टूडेंट्स ने पूरे दमखम के साथ इसमें भाग लिया है। यूजीआई के कार्पोरेट रिलेशन हेड ने छात्रों के मेहनत की प्रशंसा की और उन्हें फ्यूचर की शुभकामनाएं दीं। चयनित छात्र पियूष सिंह ने खुशी से चहकते हुए कहा कि जो सपना छात्रों ने देखा था वह पूरा हो गया।