क्या अब मिटेंगी दूरियां
आपको बता दें कि वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि वे CPM के साथ गठबंधन बना सकती हैं. ममता के रुख में यह बदलाव बिहार का इफेक्ट है जहां दो धुर विरोधी लालू और नीतीश ने एक साथ चुनाव लड़कर अपनी ताकत का सबूत पेश किया. लालू और नीतीश को बधाई देते हुये TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि उनके राज्य में ऐसे हालत बने तो उनकी पार्टी भी इस तरह के गठबंधन के बारे में सोच सकती है. गौरतलब है कि ममता बनर्जी अब तक कम्यूनिस्ट पार्टियों की कट्टर विरोधी रही हैं और लेफ्ट फ्रंट की तीन दशक पुरानी सरकार को उखाड़कर सत्ता में आई हैं.

बीजेपी में राजनीतिक प्रदूषण

ममता ने बीजेपी के राजनीति को बेहद ही गंदा बताया. उन्होंने कहा,'मैं बीजेपी के बारे में चिंतित नहीं हूं. पहले उन्हें विस चुनाव में 5 सीट लेकर दिखाने दो फिर 294 की बात करेंगे. मैंने अटल जी के लिये उस पार्टी के साथ काम किया लेकिन अब उनके लिये मेरे मन में कोई सम्मान नहीं है. उन्होंने आडवाणी जी को बाहर फेंक दिया. अब नया नेतृत्व है जो सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहा है. वे लोगों के दिल जीतना नहीं जानते.'

लेफ्टिस्ट से नहीं है दिक्कत
पार्टी गठबंधन की बात पर ममता बनर्जी ने कहा कि यह पहली बार नहीं होगा. इससे पहले भी उनकी पार्टी सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया व अन्य छोटे दलों से हाथ मिला चुकी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई उनसे बात करने आता है तो वह उनसे बात करेंगी. इसके साथ ही ममता ने यह भी कहा कि अगर कोई उन्हें लेफ्टिस्ट कहता है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. मैं लेफ्टिस्टों से नफरत नहीं करती. उनमें बहुत से अच्छे लोग हैं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk