एक आईलैंड है 20 के नोट के पीछे
जैसा कि ऊपर की तस्वीर में आपने देख ही लिया है 20 रुपये के नोट के एक तरफ गांधी जी हैं और दूसरी ओर पाल्म ट्री से भरा एक खूबसूरत आईलैंड बना है। क्या आप जानते हैं ये आईलैंड कहां है और कौन सा है। ये हैं भारत में बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के ज्वाइंट पर स्थित अंडमान निकोबार द्वीप समूह में से अंडमान के 300 द्वीपों में से एक जिसका नाम है रॉस आईलैंड।

खोज निकाली कहां की है 20 रुपये के नोट पर छपी यह तस्‍वीर

तस्वीर देखें और बतायें कि समझ आया या नहीं
अब ऊपर दी गयी तस्वीर को देखें और नोट और आईलैंड की तस्वीर में अच्छे से मिलान करके देख लीजिए। आपको यकीन आ जायेगा कि हम सही बता रहे हैं। फिर भी कुछ कसर रह गयी हो तो अबकि वेकेशन में समय निकाल कर अंडमान खास कर रॉस आईलैंड घूम आइये। घूमना भी हो जायेगा और जानकारी भी मिल जायेगी।     

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk