-पीसीपीएनडीटी की सलाहकार समिति की बैठक में लिया निर्णय

LUCKNOW: पीसीपीएनडीटी एक्ट की जिला सलाहकार समिति की बैठक में डीएम ने कई अल्ट्रासाउंड केंद्रों का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा छह केंद्रों को चेतावनी के साथ नवीनीकरण करने की अनुमति दी गई।

रजिस्ट्रेशन रद

डीएम कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को डॉ। राखी डायग्नोस्टिक सेंटर, मुंशीपुलिया, डॉ। हर्षिता अल्ट्रासाउंड, गोमती नगर, एसएस डायग्नोस्टिक, खत्री टोला मशकगंज व तुलसीदास मार्ग चौक के रजिस्ट्रेशन रद कर दिए। इस अवसर पर कुल सात गैलेक्सी हॉस्पिटल, इंदु स्कैन, वर्धमान पैथोलॉजी, करियर इंस्टीट्यूट, अग्रवाल मेडिकल सेंटर, आकांक्षा डायग्नोस्टिक सेंटर, प्रतिभा अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन को हरी झंडी दी गई।

मिलेगा नया रजिस्ट्रेशन

जबकि पार्क डायग्नोस्टिक सेंटर, एकेडिस हेल्थ केयर, अरोग्यम डायग्नोस्टिक, कोर अल्ट्रासाउंड सेंटर, मेडिसिन डिपार्टमेंट केजीएमयू, क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट केजीएमयू को नया रजिस्ट्रेशन दिए जाने की समिति ने सहमति दी।

केजीएमयू को चेतावनी

रेडियोथेरेपी डिपार्टमेंट केजीएमयू, सीएचसी बक्शी का तालाब द्वारा देरी से नवीनीकरण के पत्र प्रस्तुत करने पर डीएम ने चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश देते हुए जनहित में नवीनीकरण की अनुमति दी। ओम साई डायग्नोस्टिक सेंटर, लाइफ केयर डायग्नोस्टिक्स में सील की गई मशीनों को अवमुक्त करने की परमिशन दी गई।

ये रहे मौजूद

बैठक में डीएम कौशल राज शर्मा, सीएमएस अवंती बाई महिला चिकित्सालय डॉ। सविता भट्ट, केजीएमयू रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रो। सुनील कुमार, बलरामपुर हॉस्पिटल से बाल रोग विशेषज्ञ डॉ। हिमांशु, महिला बाल कल्याण समिति से अंजू बाजपेई, स्वयं सेवी संस्थान से अंजनी कुमार, शासकीय अधिवक्ता मनोज कुमार त्रिपाठी और पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ। राजेंद्र चौधरी शामिल रहे।