कैंसर पेशेंट मुंबई की मेघा पाटिल रिएलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 8' में एक करोड़ रुपए जीतकर करोड़पति बन गई हैं, इस शो को अमिताभ बच्चन होस्ट  कर रहे हैं. मेघा हाल ही में पाटिल ब्रेस्ट कैंसर से बाहर आयी थीं लेकिन अब उनके लीवर में कैंसर डिटेक्ट किया गया है. स्ट्रांग विल पॉवर वाली मेघा का कहना है कि ईनाम के पैसों से उनके ट्रीटमेंट और उनके बच्चों की स्टडीज में हेल्प मिलेगी.

मेघा ने बताया कि 2006 में उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ था और तब से अब तक उनके टीटमेंट पर 35 लाख रुपया खर्च हो चुका है और अब उन्हें लीवर कैंसर हो गया है. उन्हें अंदाज नहीं है कि अब आगे के ट्रीटमेंट में कितना खर्च आएगा इसलिए वो इस प्राइज मनी को वर्ल्ड बैंक एड की तरह मानती हैं. जिससे उनकी बेटी को स्किल्पचरिस्ट और बेटे को एमबीए की स्टडीज में हेल्प मिलेगी. वो अपनी इस जीत और बीमारी से फाइट की करेज के लिए अपनी फेमिली के सर्पोट को क्रेडिट देती हैं.

वो अपने हसबेंड को भी बड़ा सहारा मानती हैं जिन्होंने उन्हें बिना घबराए कैंसर को फेस करने की हिम्मत दी और कभी खुद भी ऐसा शो नहीं किया कि उन्हें इस बात से प्राब्लम है. उनके सर्पोट और इनकरेज करने को ही मेघा अपनी विल पॉवर की वजह मानती हैं. उन्होंने बताया कि वो ये शो देखती थीं पर उन्हें पार्टिसिपेट करने के लिए उनके बेटे ने इनकरेज किया. वो किसी एंबिशन के साथ नहीं बल्कि ओपन माइंडेडली शो में आयीं थी और उनकी पॉजिटिविटी ने उन्हें जीतने में हेल्प की. ये एपिसोड 20 अक्टूबर को टेलिकास्ट होगा.

Hindi News from Television News Desk