- आज सभी प्रत्याशी चुनाव आयोग को सौंपेंगे अपने खर्च का पहला ब्यौरा

- एक कैंडीडेट अपने चुनाव प्रचार में खर्च कर सकता है मात्र 70 लाख

- आयोग सभी दलों के उम्मीदवारों की करा रहा वीडियो रिकॉर्डिग

ritesh.dwivedi@inext.co.in

LUCKNOW: इस सियासी आंधी में चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश हो रही है। चुनावी खर्चो को छुपाने की कोशिश भी प्रत्याशी कर रहे हैं। प्रत्येक प्रत्याशी इस बार 70 लाख रुपए तक चुनाव प्रचार में खर्च कर सकता है। लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। प्रत्याशी दबे-छिपे अंदाज में ज्यादा से ज्यादा खर्च कर रहे हैं। मगर चुनाव आयोग भी कुछ कम नहीं है। हर प्रत्याशी पर उसकी पैनी निगाह है। क्7 अप्रैल को चुनावी प्रत्याशियों को अपने खर्च का ब्यौरा सौंपना है।

रोड शो पर नजर

कांग्रेस की तरफ से फिल्म एक्ट्रेस नगमा और क्रिकेटर मोहम्मद कैफ रोड शो कर चुके हैं। इनकी पूरी वीडियो रिकॉर्डिग भी चुनाव आयोग के पास है। अब आयोग इनके खर्च की गणना कर रहा है। देखना यह है कि कांग्रेस प्रत्याशी क्या रकम इसके लिए दिखाएंगी। इसी तरह बीजेपी के राजनाथ सिंह के प्रचार के लिए नवजोत सिंह सिद्धू भी रोड शो कर चुके हैं। आने वाले समय में बीजेपी के प्रचार के लिए कई और स्टार प्रचारक भी आएंगे, लेकिन अब देखना यह है कि पार्टी इन खर्चो को किस तरह शो करेगी।

नामांकन से जुड़ेगा प्रचार का खर्च

सपा ने पहले अपना प्रत्याशी अशोक बाजपेयी को बनाया था। करीब डेढ़ साल तक उन्होंने प्रचार भी किया। होर्डिग भी लगीं, लेकिन ऐन मौके पर उनका टिकट काट दिया गया और प्रोफेसर अभिषेक मिश्र को यहां से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दे दी। चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक चुनाव की घोषणा के एलान के बाद यदि प्रत्याशी प्रचार कर रहा है तो वह खर्च पार्टी के खर्च में जुड़ता है। मगर जिस दिन कैंडीडेट अपना नामांकन दाखिल करता है। उसके बाद से प्रचार का खर्च प्रत्याशी के खर्च में जुड़ना शुरू हो जाता है।

हर चौथे दिन देना होगा हिसाब

प्रत्याशियों को हर चौथे दिन हिसाब दाखिल करना होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक रजिस्टर तैयार किया है। इस रजिस्टर में सभी प्रत्याशी अपने खर्च का ब्यौरा देंगे। इसके अलावा चुनाव खत्म होने के एक महीने के अंदर पूरे चुनाव के खर्च का हिसाब उन्हें देना होगा।

क्0 वाहनों का काफिला

बीजेपी के राजनाथ सिंह सिटी में लगातार चुनाव प्रचार नहीं करेंगे, लेकिन उनके लिए पंकज सिंह, लालजी टंडन, डॉ। दिनेश शर्मा ने प्रचार की कमान संभाल रखी है। यह सभी नेता करीब भ् गाडि़यों के काफिले के साथ प्रचार कर रहे हैं। यह पूरा खर्च राजनाथ सिंह के प्रचार में ही जुड़ेगा। नियम के मुताबिक कोई भी प्रत्याशी क्0 से ज्यादा गाडि़यों का काफिला लेकर नहीं निकल सकता है। इसी तरह से अन्य दलों के कैंडीडेट्स भी अपने काफिले में सीमित गाडि़यां ही रख सकते हैं।

स्टार प्रचारक का खर्च पार्टी फंड में

मुख्य कोषाधिकारी अवध नारायण यादव ने बताया कि स्टार प्रचारक के आने-जाने और होटल में रुकने का खर्च पार्टी फंड में जोड़ा जाएगा लेकिन सभा या रोड शो का खर्च प्रत्याशी के खर्च में शामिल किया जाएगा।

यह तय हैं दरें

सामान दर

टेंट - 7 रुपए वर्ग फीट प्रति दिन

पर्दे - क्भ्0 रुपए प्रति दिन

मेजपोश - म् रुपए प्रतिदिन

तिरपाल - क्भ्0 रुपए प्रतिदिन

जनरेटर - क्भ्00 से भ्भ्00 रुपए

बैरीकेडिंग - भ्0 से भ्भ् रुपए रनिंग मीटर प्रतिदिन

मंच - फ्0 रुपए प्रति वर्ग फीट

कुर्सी फाइबर - भ् रुपए प्रति दिन

कुर्सी फैन्सी - क्0 रुपए प्रति दिन

फोल्डिंग टेबिल- क्0 रुपए प्रति टेबिल

ग्रीन मैट - 7भ् रुपए प्रति मैट

गाड़ी ड्राइवर - फ्00 रुपए प्रति दिन

एनाउंसर - ख्00 रुपए

तख्त - ख्0 रुपए

पंखे सीलिंग - भ्0 रुपए

बैरियर - ख्00 रुपए

बाल्टी - भ् रुपए

ड्रम - क्भ् रुपए

दरी - क्0 रुपए

एयर क्राफ्ट की दरें

बेल ब्ख्9- क्.म् लाख रुपए

बेल ब्07- 8भ् से 90 हजार रुपए

एएस फ्भ्0 बी फ्- 8भ् से 90 हजार रुपए

बेल ब्क्ख् और हेलीकाप्टर- ख्.भ् लाख

बेल ख्0म् एल ब्- 80 हजार रुपए

दो माइक चार साउंड- क्7भ्0 रुपए

गाड़ी में बांधने वाला सेट दो हॉर्न, एक माइक, एक बैट्री बड़ी- ब्00 रुपए प्रति दिन

लाईट- फ्क्भ् रुपए

हैलीपैड- ख्भ् हजार रुपए प्रति हैलीपैड

हैलीपैड ईट सोलिंग वाला- एक लाख ख्0 हजार रुपए

हैंड बिल- ब्00 रुपए से भ्भ्0 रुपए प्रति हजार

झंडा- सात से नौ हजार प्रति हजार

बिल्ले- क्म्00 रुपए प्रति हजार

स्टीकर- दो रुपए प्रति वर्ग इंच

होर्डिग- क्ख् रुपए प्रति वर्ग फीट

बैनर- फ्लैक्स- म् रुपए प्रति वर्ग मीटर

बैनर कपड़ा- ख्00 रुपए प्रति बैनर

टोपी- ख्भ्00 रुपए प्रति सैकड़ा

गमछा- फ्भ् रुपए

झंडी- क्000 रुपए प्रति हजार

कट आउट लकड़ी- ख्भ्00 रुपए प्रति इकाई

कटआउट प्लास्टिक- फ्000 रुपए प्रति इकाई

वीडियो कैसेट- 70 रुपए प्रति इकाई

आडियो कैसेट- म्0 रुपए प्रति इकाई

फोर व्हीलर- क्ख्00 से ख्000 रुपए

रिक्शा, माइक- 7भ्0 रुपए

मोटर साइकिल फ्यूल- फ्00 रुपए