ALLAHABAD: यूपीपीएससी की सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2013 एवं सम्मिलित अवर अभियंता परीक्षा 2013 लिखित परीक्षा का परिणाम न आने से बौखलाये परीक्षार्थियों ने सोमवार को आयोग कार्यालय पर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। परीक्षार्थियों ने करीब दो घंटे तक आयोग के ऑफिसर्स की ओर से कोई जवाब न मिलने पर गेट का ताला तोड़ दिया और सड़क पर आकर चक्काजाम कर दिया।

 

करीब एक घंटे तक लगे जाम को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खत्म करवाया। पुलिस ने छात्रों को जैसे तैसे शांत करवाया। प्रदर्शन में शामिल अमित कुमार सिंह, नन्दलाल यादव, अभिषेक सिंह, अतुल, आनन्द कुमार यादव आदि ने बताया कि अभियंत्रण सेवा परीक्षा 10 से 13 अप्रैल 2016 एवं अवर अभियंता परीक्षा 22 से 23 मई 2016 को हुई थी। लंबित परीक्षा परिणाम को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने खबर 27 अगस्त 2017 के अंक में विस्तृत ढंग से प्रकाशित की थी।

 

दोनों परीक्षा परिणाम दिसम्बर के पहले सप्ताह में घोषित कर दिये जायेंगे। परीक्षार्थी संयम रखें। आयोग उनके परिणाम को लेकर गंभीर है। - सुरेन्द्र उपाध्याय, मीडिया प्रभारी, लोक सेवा आयोग