-पूरे दिन परीक्षा टलने की अफवाह प्रतियोगियों के बीच फैलती रही

-कयासों के बीच रविवार को परीक्षा आयोग की गाइडलाइन पर होना माना जा रहा तय

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) की परीक्षा के लिए प्रतियोगी छात्रों का शहर से बाहर जाना फ्राइडे से शुरू हो गया। फ्राइडे को भी पूरे दिन परीक्षा टलने की सूचना प्रतियोगियों के बीच फैलती रही। जिससे प्रतियोगी दूसरे जनपदों में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों की ओर रवाना होने से पहले काफी हैरान परेशान रहे। इससे काफी परीक्षार्थी शुक्रवार की शाम और शनिवार की सुबह निकलने का इंतजार करते रहे। फिलहाल तो यूपीपीएससी ने अपनी ओर से परीक्षा के कैंसिल होने की कोई सूचना रात तक नहीं जारी की। चूंकि, अब समय नहीं बचा है। ऐसे में रविवार को होने वाली परीक्षा आयोग की गाइडलाइन पर होना तय माना जा रहा है।

परीक्षा संबंधि निर्देश

-------------

- जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो मुद्रित नहीं है। उन्हें परीक्षा केन्द्र पर दो फोटो तथा आईडी प्रुफ की ओरिजनल एवं फोटोकापी लाना होगा।

- अभ्यर्थी अपने साथ क्लिप बोर्ड या हार्ड बोर्ड/कार्ड बोर्ड/काली इंक का बाल प्वाइंट पेन लेकर आएं।

- अभ्यर्थी अपने साथ टेबल ग्राफ शीट, मानचित्र, स्लाइड आदि न लेकर आएं।

- अभ्यर्थी को अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करनी होगी। इसके खोने की जिम्मेदारी आयोग की नहीं होगी।

- नकल करते पाए जाने पर परीक्षा से हो जाएंगे डिबार

- अंतिम आधे घंटे में परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

- प्रश्न पुस्तिका पर क्रमांक न होने, फटी हुई या त्रुटिपूर्ण होने पर बदल लें।

- अभ्यर्थी अपने साथ प्रश्न पुस्तिका ले जा सकेंगे।

- उत्तर पत्रक पर व्हाइटनर, ब्लेड, रबड़ आदि का प्रयोग वर्जित है।

- रफ शीट पर अनुक्रमांक, विषय का नाम, परीक्षा की तिथि एवं परीक्षा का नाम जरुर लिखें।

- परीक्षा शुरू होने के दस मिनट बाद तक ही प्रवेश दिया जाएगा।