ट्रेनों की लेट लतीफी को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

एसएससी और एमटीएस एग्जाम के अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़

ALLAHABAD@innext.co.in

ALLAHABAD: कोहरे की वजह से घंटों लेट चल रही दिल्ली-हावड़ा रूट के ट्रेनों की लेट-लतीफी रविवार को रेलवे के साथ ही हजारों पैसेंजर्स पर भारी पड़ी। रविवार को इलाहाबाद में एसएससी द्वारा आयोजित मल्टी टास्किंग एग्जाम में शामिल होने के लिए आए प्रतियोगी इससे काफी परेशान हुए और जमकर हंगामा किया।

आठ से दस घंटे तक लेट रहीं ट्रेनें

रविवार को ट्रेनों की लेट लतीफी की स्थिति ये रही कि सुबह की प्रयागराज एक्सप्रेस शाम को छह बजे और संगम एक्सप्रेस रात नौ बजे के बाद इलाहाबाद जंक्शन पहुंची। इसके अलावा दिल्ली और हावड़ा की तरफ जाने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों आठ से दस घंटे लेट रहीं।

परेशान हुए रिजर्व पैसेंजर्स

दोपहर एक बजे के बाद इलाहाबाद जंक्शन पर छात्रों की भारी भीड़ उमड़ी। जंक्शन पर ट्रेन पहुंचते ही छात्रों की भीड़ टूट पड़ी। इससे ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत हुई।

14164 संगम एक्सप्रेस 12 घंटा

12418 प्रयागराज एक्सप्रेस 11 घंटा

12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस- 11 घंटा

12501 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 14 घंटा

12582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12 घंटा

22428 आनंद विहार-बलिया भृगु एक्सप्रेस 11 घंटा

12818 आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस 15 घंटा

12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 14 घंटा

12304 पूर्वा एक्सप्रेस 19 घंटा

14056 ब्रह्मापुत्र मेल 12 घंटा