छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान पद का चुनाव कराने के लिए चुनाव पर्यवेक्षक का चुनाव पहले कराने की प्रक्रिया के तहत सोमवार को सातों प्रत्याशियों हरनेक सिंह, सुरजीत सिंह, सोहन सिंह, दलजीत सिंह दल्ली, पूरण सिंह, सुखविंदर सिंह व चरणजीत सिंह की धार्मिक स्क्रूटनी सीजीपीसी कार्यालय में की गई, जिसमें सातों प्रत्याशी पास हो गए हैं। अब सीजीपीसी के प्रधान पद का चुनाव कराने के लिए बुधवार की शाम सातों प्रत्याशियों के बीच सर्वसम्मति बनाई जाएगी। अगर सर्वसम्मति नहीं बनी तो बुधवार को नाम वापसी की प्रक्रिया की जाएगी और रविवार को चुनाव पर्यवेक्षक का चुनाव कराया जाएगा। सातों प्रत्याशियों के चार प्रश्न दिए गए थे जिन्हें चुनाव कराने के विधान से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। सीजीपीसी कार्यालय में हुए धार्मिक स्क्रूटनी में सीजीपीसी का कार्यवाहक प्रधान इंद्रजीत सिंह, बलदेव सिंह, सतनाम सिंह सिद्धु व संता सिंह शामिल थे।

10.30 बजे शुरू हुई प्रक्रिया

सुबह करीब 10.30 बजे धार्मिक स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसके तहत कार्यालय में सभी सातों प्रत्याशियों के बदलेव सिंह ने अंदर बुलाया। यहां सभी प्रत्योशियों को एक एक प्रश्न पत्र दिया गया, जिसका उत्तर एक घंटा के अंदर लिख कर देने को कहा गया। सभी ने तय समय में अपना उत्तर लिखकर इंद्रजीत सिंह के पास जमा कर दिया। कुछ देर के बाद जब सभी प्रत्याशी रिजल्ट के बारे में पूछने गए तो सभी को सोमवार की शाम सात बजे पुन: सीजीपीसी कार्यालय में बुलाया गया। शाम को हरनेक सिंह को छोड़कर सभी छह प्रत्याशी कार्यालय में उपस्थित थे। जहां सभी को यह बताया गया कि सभी धार्मिक स्क्रूटनी में पास हो गए हैं। सोमवार को धार्मिक स्क्रूटनी के दौरान सुबह व शाम दोनों समय गुरमुख सिंह व हरविंदर सिंह मंटू के समर्थकों की भीड़ सीजीपीसी कार्यालय में लगी हुई थी। जब तक स्क्रूटनी का रिजल्ट सभी को पता नहीं चला तब तक भीड़ सीजीपीसी कार्यालय में जमी हुई थी।