- EVM पर पार्टी के चुनाव चिह्न के सामने मौजूद रहेगी संबधित प्रत्याशी की फोटो , प्रशासन ने तैयार किया प्रारूप

- प्रिंटिंग के लिए भेजा गया रामनगर

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

हर बार वोट डालने जाने वाले कम पढ़े लिखे या निरक्षर लोगों को ईवीएम में वोट डालने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता था.लेकिन इस बार ये परेशानी नहीं होगी। वजह इन चुनावों में पहली बार हर ईवीएम में प्रत्याशी की तस्वीर भी बैलेट यूनिट पर दिखेगी। आयोग के निर्देश के बाद इस बाबत तैयारी पूरी कर ली गई है। राजकीय प्रेस रामनगर में छपाई के फोटो और बाकि चीजें भेजी जा चुकी हैं।

नामांकन के दौरान खींची गई फोटो

निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन के दौरान सभी प्रत्याशियों से उनकी तस्वीर ले ली गई है। बैलेट यूनिट पर चस्पा करने के लिए प्रारूप तैयार है। छपाई हो जाने के बाद समय से इसे सभी ईवीएम के बैलेट यूनिट पर चस्पा करा दिया जाएगा। जिले में कुल क्ख्7 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें सर्वाधिक कैंट विधानसभा क्षेत्र में ख्ब् प्रत्याशी हैं। अधिकारियों के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दौरान दो विधानसभा यानी कैंट व उत्तरी के सभी बूथों पर ईवीएम के संग वीवी पैट मशीन भी लगेगी। आप जैसे ही बैलेट यूनिट पर अपने प्रत्याशी के सामने का बटन दबाएंगे। बिप.बिप की आवाज आते ही वीवी पैट के स्क्रीन पर आपको सात सेकेंड तक अपने प्रत्याशी का नाम, चुनाव चिह्न दिखेगा। यह समय इतना कम है कि थोड़ी सी चूक हुई कि आपको कुछ नहीं दिखेगा और वीवी पैट मशीन से वोटिंग की पर्ची कट कर मशीन के अंदर गिर जाएगी।