- चुनावी रण में विजय प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार कर रहे होमवर्क

- समर्थकों के साथ-साथ पूर्व दिग्गजों से भी ले रहे सलाह

LUCKNOW: चुनावी रण में विजय प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों की ओर से विश्वासपात्र सहयोगी तलाशे जा रहे हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों की ओर से अपने समर्थकों के साथ-साथ पूर्व दिग्गजों से भी सलाह ली जा रही है। जिससे कुछ नए विचार सामने आ सकें, जिसके आधार पर चुनावी रणनीति तैयार की जा सके।

हर किसी के सामने चर्चा नहीं

यह भी देखने में आ रहा है कि भले ही जनसंपर्क के दौरान भीड़ जुटाने के लिए उम्मीदवार की ओर से हर किसी की तरफ हाथ बढ़ाया जा रहा है, लेकिन जब बात चुनावी रणनीति पर चर्चा करने की आती है तो उम्मीदवार की ओर से चंद लोगों के सामने ही चर्चा की जा रही है, जिससे उनकी चुनावी रणनीति कहीं लीक न हो जाए।

अजनबी भी बन रहे दोस्त

उम्मीदवारों की ओर से अब अजनबियों की तरफ भी दोस्ती का हाथ बढ़ाया जा रहा है। जिससे उनका वोट बैंक मजबूत हो सके। पहले जहां उम्मीदवारों की ओर से जिन लोगों की तरफ ध्यान नहीं दिया जाता था, वहीं अब ऐसे लोग जैसे ही उनके सामने आते हैं या उनके चुनावी कार्यालय के सामने से गुजरते हैं तो उम्मीदवार या उसके समर्थक तत्काल उस व्यक्ति के पास जाकर अभिवादन करते हैं साथ ही वोटिंग किए जाने संबंधी अपील करते हैं।