अब तक तीनो सेंटर्स पर साढ़े दस हजार अभ्यर्थी हुये शामिल

यूपीबीएड 2017 की काउंसिलिंग का हाल

ALLAHABAD: इन दिनो सिटी में यूपीबीएड 2017 की काउंसिलिंग चल रही है। यह काउंसिलिंग प्रदेश के 32 काउंसिलिंग सेंटर पर करवाई जा रही है। जिनमें इलाहाबाद में भी तीन सेंटर शामिल हैं। इनमें ठा। हर नारायण सिंह पीजी कॉलेज करैलाबाग, केपी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट झलवा एवं बीबीएस कॉलेज फाफामऊ को सेंटर बनाया गया है। इन तीनो जगहों पर अब तक काउंसिलिंग की स्थिति देखें तो बीएड के लिये कोई बहुत खास उत्साह नजर नहीं आ रहा। बता दें कि सभी सेंटर्स पर काउंसिलिंग की शुरूआत 06 जून से हुई थी।

बढ़ना चाहिये था आंकड़ा

इनमें अब तक के प्राप्त आंकड़ों को देखें तो बीएड काउंसिलिंग की शुरूआत 01 से 6500 रैंक से हुई थी। आश्चर्य की बात है कि जैसे जैसे रैंक बढ़ती गई, वैसे वैसे काउंसिलिंग के लिये पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में भी कमी आती चली गई। इलाहाबाद के तीनो ही सेंटर पर अब तक करीब साढ़े दस हजार अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल हुये हैं। जानकारों का कहना है कि रैंक के ऊपर जाने के साथ ही यह आंकड़ा और अधिक होना चाहिये था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। यही स्थिति पूरे प्रदेश में बताई जा रही है। सैटरडे को डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिये 2,90,001 से 3,10,000 रैंक तक पाने वालों को बुलाया गया था। अगली काउंसिलिंग 26 जून को होनी है। जिसमें 3,10,001 से 3,30,000 रैंक तक पाने वालों को कॉल किया गया है।

इलाहाबाद में नम्बर ऑफ रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स

-----------------

06 जून- 1194

07 जून- 744

08 जून- 688

09 जून- 645

10 जून- 576

11 जून- 479

12 जून- 545

13 जून- 629

14 जून- 553

15 जून- 545

16 जून- 571

17 जून- 491

19 जून- 467

20 जून- 457

21 जून- 504

22 जून- 454

23 जून- 479