- कैंट बोर्ड नाला सफाई में नहीं कर रहा सहयोग

- महापौर ने कराई आबूनाले की सफाई

मेरठ। महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने सोमवार को आबूनाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद नाले की सफाई कराई। जबकि यह नाला कैंट क्षेत्र में आता है। कैंट द्वारा सफाई न कराने पर नगर निगम ने सफाई अभियान शुरू कराया है, जबकि दस दिन पहले नगर निगम और कैंट बोर्ड ने नाला सफाई को लेकर संयुक्त बैठक की थी। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र के नाला सफाई करने की बात कही थी।

रक्षामंत्री से करेंगे शिकायत

कैंट बोर्ड द्वारा आबूनाले की सफाई न कराने में सहयोग न करने पर महापौर ने नाराजगी दिखाई। महापौर ने कैंट बोर्ड द्वारा सफाई में सहयोग न करने पर रक्षामंत्री से शिकायत करने की बात कही।

दोबारा करेंगे बात

वहीं नगर आयुक्त ने कहा कि वह आबूनाले की सफाई को लेकर कैंट बोर्ड के सीईओ राजीव श्रीवास्तव से बात करेंगे। साथ ही आबूनाले पर जाल लगाने के लिए कहा जाएगा, जिससे कैंट की ओर से आने वाल कूड़ा नगर निगम क्षेत्र में न आ सके।