स्मार्ट कैंट को लेकर कैंट बोर्ड ने शुरू किया अभियान

हर रोज एक वार्ड में जाकर दूर की जाएंगी समस्या

Meerut। यदि आप छावनी में रहते हैं और आपको कोई समस्या है तो अब कैंट बोर्ड आपके घर आकर आपकी समस्या को दूर करेगा। कैंट बोर्ड ने सोमवार को कैंट बोर्ड आपके द्वार अभियान की शुरुआत की। बोर्ड की उपाध्यक्ष बीना वाधवा ने नारियल फोड़कर टीम को रवाना किया।

वार्ड 1 से शुरूआत

कैंट बोर्ड की टीम हर रोज एक वार्ड में जाएगी और वहां समस्या सुन उसको हाथों-हाथ समाधान करेगी। इस दौरान वार्ड का पार्षद भी कैंट बोर्ड की टीम के साथ रहेगा। आज कैंट बोर्ड वार्ड एक में अपना अभियान चलाएगा।

यहां चलाया अभियान

कैंट बोर्ड ने सोमवार को मॉल रोड से इस अभियान की शुरुआत की। इस दौरान कैंट बोर्ड की टीम ने मॉल रोड, सदर, लालकुर्ती आदि क्षेत्रों में अभियान चलाकर स्ट्रीट लाईट, सफाई अभियान, सड़क की मरम्मत तथा डिवाइडर की मरम्मत करने का काम किया है।

कैंट बोर्ड आपके द्वार अभियान की शुरुआत कर दी गई है। आज वार्ड नंबर एक में पूरी टीम जाएगी। उस वार्ड में जो भी समस्या होगी, उसको तुरंत दूर किया जाएगा। इस दौरान पार्षद भी हमारे साथ रहेंगे।

अनुज सिंह, सीईई, कैंट बोर्ड