-ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ क्राफ्ट्स के होंगे स्टॉल्स

-द कंसर्न इंडिया शोज प्रा। लि। की ओर से सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से हो रहा आयोजन

JAMSHEDPUR: बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में शनिवार से कैनवास मेला शुरू हो गया। इसका आयोजन द कंसर्न इंडिया शोज प्रा। लि। की ओर से सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से किया जा रहा है। मेला क्ख् अक्टूबर तक चलेगा। उद्घाटन चार अक्टूबर को शाम चार बजे स्टेट के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा करेंगे। कंसर्न इंडिया के प्रबंध निदेशक ज्योति पांडेय और चैंबर अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने बताया कि मेले में ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, एप्लायंसेज, इंस्टीट्यूट व बैंकिंग, बिल्डिंग, फर्नीचर, एफएमसीजी, कंज्यूमर, होम व लाइफ स्टाइल के अलावा हैंडीक्राफ्ट्स के स्टॉल लगेंगे। इस बार भ्ख्भ् स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इसमें पहली बार हस्तकला को भी स्थान दिया गया है। मेले में हर दिन शाम सात बजे से फूड फेस्टिवल व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। प्रवेश शुल्क ख्0 रुपये रखा गया है।

----------

हेमा घोष का आमरण अनशन सात को

गदरा से मोबाइल टावर और जेनरेटरों को हटाए जाने की मांग को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की प्रदेश महासचिव हेमा घोष ने शनिवार को सात अक्टूबर से आमरण अनशन करने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लगातार घनी आबादी वाले स्थानों से मोबाइल टावरों को हटाने की मांग की जा रही है, जिसे जिला प्रशासन द्वारा लगातार नजरअंदाज कर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि जनहित के मुद्दे को लेकर उनकी मांगों से जिला प्रशासन को कोई सरोकार नहीं है तो वे हर हाल में अनशन करेंगी।