LUCKNOW: यूपी बोर्ड परीक्षा में इस साल आधार अनिवार्य कर दिया गया है, बिना आधार कार्ड के स्टूडेंट्स एग्जाम में नहीं शामिल हो सकते हैं, लेकिन राजधानी में लगभग 30 प्रतिशत से अधिक स्टूडेंट्स के आधार कार्ड नहीं बन सके हैं। अब डीआईओएस ने एग्जाम में शामिल होने वाले स्कूलों के प्रिंसिपल को ऐसे बच्चों के जल्द आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन हालात यह है कि ज्यादातर स्कूलों में निरीक्षण के दौरान स्टूडेंट्स स्कूल से गायब मिले हैं। ऐसे में स्कूलों की बेचैनी बढ़ गई है। स्कूलों को लग रहा है कि सभी स्टूडेंट्स के आधार कार्ड बन जाने से नकल माफिया द्वारा किन-किन क्षेत्रों से फर्जी पंजीकरण का खेल होता है उसका खुलासा हो जाएगा।

 

फर्जी रजिस्ट्रेशन का लगेगा पता

नकल रोकने और एग्जाम में फर्जी स्टूडेंट्स को बैठने से रोकने के लिए इस बार यूपी बोर्ड ने एग्जाम देने आने वाले स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड भी अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में स्टूडेंट्स के आधार न बने होने की वजह से प्रिंसिपलों पर शिक्षा विभाग ने यह जिम्मेदारी सौंपी है। डीआईओएस ने आदेश दिया गया है कि स्कूल एग्जाम से पहले सभी स्टूडेंट्स के आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। पूरे मामले पर डीआईओएस मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि आधार कार्ड के अनिवार्य होने के बाद एग्जाम में फर्जी स्टूडेंट्स के बैठने पर रोकथाम लगेगी।

 

फर्जी स्टूडेंट्स पकड़े जा चुके

यूपी बोर्ड एग्जाम के दौरान पूर्व में कई ऐसे मामले पकड़े गए जो दूसरे के स्थान पर एग्जाम दे रहे थे। सबसे अधिक माल, मलिहाबाद व सरोजनीनगर के स्कूलों में डीआईओएस की ओर से कराए गए निरीक्षण में भारी संख्या में फर्जी पंजीकरण पकड़े गए हैं। वहीं बीते साल बोर्ड एग्जाम के दौरान इन्हीं क्षेत्रों में भारी संख्या में परीक्षा केंद्रों पर नकल कराने की पुष्टि हुई थी।

 

छात्रों को जागरूक किया जाएगा

डीआईओएस ने बताया कि एग्जाम के लिए जिले के सभी स्टूडेंट्स को आधार कार्ड के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस अभियान के तहत ऐसे सभी स्टूडेंट्स जो इस बार यूपी बोर्ड का एग्जाम देने जा रहे हैं उनके आधार कार्ड शिक्षक पहले ही जांचेंगे। हाई स्कूल व इंटर के जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं उन्हें चिन्हित कर उनका आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावकों से कहा जाएगा।

 

तीन हजार से अधिक स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट एग्जाम में इस साल स्टूडेंट्स की संख्या में इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि पिछले दो सालों से बोर्ड में छात्रों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही थी। इस बार यूपी बोर्ड एग्जाम में तीन हजार से अधिक स्टूडेंट्स का इजाफा हुआ है। साल 2018 की यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट एग्जाम में जो लगभग तीन हजार छात्र बढ़े हैं उसमें प्राइवेट और रेग्युलर दोनों शामिल हैं। आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 की यूपी बोर्ड एग्जाम में कुल 1,02,661 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे। वहीं इस बार यह संख्या बढ़कर 1,05,598 हो गई है। करीब 2,937 स्टूडेंट इस बार बढ़ गए हैं।

 

इस साल स्टूडेंट्स के आकड़े

साल 2018

हाईस्कूल रेग्युलर-56,759

प्राइवेट-1171

टोटल-57,930

इंटर रेग्युलर-45,651

प्राइवेट-2017

टोटल-47,668

कुल राजधानी के स्टूडेंट्स-1,05,598

 

 

आधार कार्ड के अनिवार्य होने के बाद एग्जाम में फर्जी स्टूडेंट्स के बैठने पर रोक लगेगी। प्रिंसिपल से जल्द ही स्टूडेंट्स के आधार बनवाने के निर्देश दिये गये हैं। इस प्रक्रिया से राजधानी में होने वाले फर्जी पंजीकरण के खेल पर भी अंकुश लगेगी।

डॉ। मुकेश कुमार सिंह, डीआईओएस