यहां से मिला जवाब
बड़ी संख्या में हल्क के फैन्स को फाइनली इस सवाल का जवाब चाहिए कि आखिर क्यों इसमें हल्क गैरमौजूद है। वहीं अब जाकर इस सवाल का जवाब लोगों को मिला है कि ऐसा क्यों हुआ। इस बात का जवाब दिया फिल्म के स्क्रीन राइटर्स ने। ये हैं क्रिस्टोफर मार्कस और स्टीफन मैकफिली। वैसे इस बात का जवाब सबसे पहले फिल्म के एक्टर मार्क रफालो से पूछा गया, जिसका जवाब देने में वह कुछ असहज से दिखे।

मार्कस ने बताया
मार्कस के अनुसार अगर आयरन मैन और कैप की लड़ाई के किनारे हल्क को चुना जाता, तो सामने वाली टीम पैकअप करने को तैयार हो जाती। फिल्म में और सुपरहीरोज़ के बीच हल्क को वह मुमकिन क्षमताएं नहीं दी जा सकती थीं। फिलहाल बाते चलें कि फिल्म में आयरन मैन, स्पाइडर मैन और आंट मैन सरीखे सुपरहीरो नजर आएंगे। इनके बीच जो नहीं दिखेगा, वह होगा अपना हल्क।

2016 में होगी रिलीज
फिलहाल 2016 में रिलीज होगी फिल्म 'कैप्टन अमेरिका : सिविल वॉर'। फिल्म में सुपर हीरोज़ को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुक्ता है। वहीं इन सबके साथ सभी को इंतजार था फिल्म में हल्क के नए कारनामों का, लेकिन अब उनको हल्क के बिना ही काम चलाना पड़ेगा।

inextlive from Hollywood News Desk

 

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk