लचर होती गेंदबाजी:

टीम इंडिया की गेंदबाजी सुधरने का नाम नहीं ले रही है। यही वजह है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उसका फायदा भी उठाया। कोलकाता वनडे में हुई भारत की हार को ही देख लें। इसमें भी भारतीय टीम ने 300 से ज्यादा रन बनाए। वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो स्िवंग के उस्ताद माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार और स्पिनर अश्विन को कोई विकेट नहीं मिला। इसके धारदार और यॉर्कर गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले जसप्रीत बुमराह भी खास प्रभाव नहीं दिखा पा रहे हैं। बुमराह का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया की लचर गेंदबाजी की वजह से ही इंग्लैंड तीनों ही मैचों में 300 के रूप पहुंची। इसके अलावा अभी हाल ही में कई मैचों में भी इंडिया की गेंदबाजी ऐसी ही दिखी है।

ओपनिंग खराब होना:

भारत की ओपनिंग भी लोगों को निराश कर रही है। यहां पर शुरू में उतरने वाले ज्यादातर क्रिकेटर 30 रन बनाकर ही पवेलियन लौट जाते हैं। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के साथ हाल ही में हुए मैचों में भारत की यही हालत दिखी। इन दोनों में मैचों किसी भी एक जोड़ी ने 50 रनों की साझेदारी नहीं की। ओपिनिंग जोड़ी का हाईएस्ट स्कोर 49 रहा है। वहीं कोलकाता वनडे में ही देखें अजिंक्य रहाणे केवल एक रन ही बना सके। इसके अलावा लोकेश राहुल पूरी सीरीज के दौरान कुछ खास नहीं कर सके। पहले में 5 दूसरे में 8 और तीसरे में केवल 11 रन ही बना सके। ओपनिंग जोड़ी टूटने के बाद कोहली और युवराज ने हालांकि भारतीय पारी को संभालने की कोशिश। इसके अलावा अभी हाल में हुए दूसरे मैचों में यही नजारा देखने को मिला।

अश्विन का न चलना:

विराट कोहली की टीम के आर.अश्विन का भी कुछ समझ नहीं आ रहा है। आर.अश्विन का घरेलू मैदान पर टेस्ट में तो प्रदर्शन काफी अच्छा रहा लेकिन वन डे में वह कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से हुए मैचों में उन्होंने काफी अच्छा खेला है। जिसकी वजह से टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंची थी। इतना ही नहीं वह पिछले कई सालों से एक बॉलर, एक फिनिशर के रूप में टॉप पर गिने जाते हैं। इसीलिए उनका नाम आलराउंडर में लिया जाता है। अब तक क्रिकेट में आर.अश्विन ने 4 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। जिसमें टेस्ट में उनका औसत 34.92 का रहा है लेकिन वनडे में अश्विन ने सिर्फ 1 अर्धशतक लगाया है। वनडे में अश्विन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 65 रन है।

 Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk