इससे पहले भी कुछ एसी डियाइसेस आई थी जो स्मार्टफोन को 3डी कैमरे में चेंज कर देती थी पर कंपनी का कहना है कि ये पहला सॉफ्टवेयर है जो आपके फोन से 3डी इमेजोस बना देता है. यूजर ठीक उसी तरह से शॉट कंपोज करेगा जैसे 2डी इमेज के लिए करता है, लेकिन फोटो खींचते टाइम यूजर को चलते-फिरते कई एंगल्स से फोटो क्लिक करनी होगी यानि मल्टिपल शॉट्स लेने होंगे. डिफरेंट एंगल्स से फोटो क्लिक करने का ये फायदा होगा कि पिक्चर को डेप्थ मिलेगी. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा होगा कैसे. ये सॉफ्टवेयर क्लिक की गई फोटोज को डिफ्रेंट व्यूप्वाइंट्स और डिस्टेंस के अकार्डिंग सिलेक्ट करके लाइफ-लाइक इमेज बनाएगा.

ये फोटोज शेयर तो की जा सकेंगी पर ये फोटोज टेक्स्ट या ट्वीट में एम्बेड नहीं की जा सकेंगी. यूजर फोटोज के लिंक को सेंड कर सकता है जिसे डिफरेंट ब्राउजर्स में देखा जा सकता है. सिर्फ कुछ ही साइट्स पर इन फोटोज को डायरेक्टली एम्बेड किया जा सकता है,  जिसमें से एक है टम्बलर.

इन फोटोज के एंगल को थोड़ा बहुत ऑल्टर किया जा सकता है पर ओरिजनल फोटोज के फोकल प्वाइंट को सेंटर से छेड़ा नहीं जा सकता.

Hindi news from Technology News Desk, inextlive