-किसान से रुपए लूटकर भाग रहे कार सवार दो लुटेरों को पुलिस ने दबोचा

>

BAREILLY

फरीदपुर कोतवाली के सामने थर्सडे दोपहर बेखौफ लुटेरों ने एक किसान से 18 हजार रुपए लूट लिए और कार से शाहजहांपुर की ओर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने घेराबंदी कर चार किमी। दूर कंजा बाली मजार के पास दो बदमाशों को धर दबोचा। जबकि एक बदमाश भाग निकला।

जंगल में भागे लुटेरे

फरीदपुर तहसील के गांव सारीपुर निवासी मंगली प्रसाद दोपहर को बैंक ऑफ बडौदा से रुपए निकालने आए थे। वह रुपए निकालकर जैसे ही बैंक से बाहर निकले तभी एक अंजान युवक ने मंगली प्रसाद से अपना विद्ड्राल फॉर्म भरने के लिए कहा। मंगली प्रसाद फार्म भरने लगे, इस दौरान लुटेरे ने रुपये भरे बैग उठा लिया, और भूख का बहाना बनाकर निकल दिया। मंगली प्रसाद कुछ समझ पाते, लुटेरा दौड़ता हुआ कार में बैठकर फरार हो गया। लुटेरों को पैसे लेकर भागता देख मंगली प्रसाद ने शोर मचाया और रोने लगे। किसान को रोता देख मोहल्ला मिर्धान निवासी युसूफ अंसारी ने तुरंत पुलिस को लूट की सूचना दे दी। दिनदहाड़े हुई लूट की सूचना पर पुलिस एक्शन मोड में आ गई। पिकेट पुलिस ने कार सवार बदमाशों का पीछा किया, तो दूसरी ओर से भी पुलिस ने घेराबंदी करके भाग रहे कार सवार लुटेरों को फरीदपुर कंजा वाली जयारत के पास घेर बंदी कर ली। लुटेरे पुलिस को देखकर कार छोड़कर पैदल जंगल की तरफ भागने लगे लेकिन पुलिस ने दो लुटेरों को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि वह बिहार के रहने वाले हैं।