-ककवन निवासी और अरोड़ा टूरिस्ट बस सर्विस कम्पनी में था ड्राइवर

-कर्मचारियों ने बीमारी से मौत का दावा किया, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

KANPUR : काकादेव में मंगलवार की शाम टूरिस्ट कम्पनी के ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। कम्पनी के मैनेजर ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, लेकिन परिजनों के मौके पर पहुंचने के पहले कर्मचारी उसके शव को ससुराल वालों के सुपुर्द कर निकल गए। इधर, परिजन को मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कम्पनी मालिक और मैनेजर पर उसकी हत्या का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर उनको समझाकर शांत कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा। उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

ककवन के अनेई गांव में रहने वाला शिवकिशोर उर्फ शिवा (33) अशोक नगर स्थिति अरोड़ा टूरिस्ट बस सर्विस कम्पनी में दस साल से ड्राइवर था। उसकी चार महीने पहले गोल चौराहा निवासी शोभा से उसकी शादी हुई थी। मंगलवार को शिवा की बहन से बात हुई थी। उसने बहनों को बताया था कि उसे चकरपुर से चेचिस लेकर दिल्ली जाना है। इसके कुछ देर बाद मैनेजर सूरज का फोन आया कि उसकी तबियत खराब हो गई है और वो उसे हास्पिटल ले जा रहा है। सूरज उसको कार्डियोलॉजी ले गया। जहां डॉक्टर्स ने उसको मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मैनेजर समेत अन्य कर्मचारी उसके शव को गोल चौराहे पर ससुराल वालों के सुपुर्द कर निकल गए। परिजन जब यहां आए तो उन्होंने कम्पनी मालिक और मैनेजर पर उसकी हत्या का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। इंस्पेक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।