अब कार्ड से होगा बिल पेमेंट

आने वाले दिनों में भारत सरकार होटल बिल का पेमेंट के लिए कार्ड को आवश्यक बना सकती है. इसके लिए सरकार एक निश्चित सीमा से ऊपर के बिल अदा करने के लिए कार्ड पेमेंट आवश्यक बना सकता है. वित्तसचिव राजीव महर्षि ने सोमवार को कहा कि एक अनुमान के मुताबिक किसी फाइव स्टार होटल में 5 हजार से अधिक के पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड को जरूरी बनाया जा सकता है.

कमेटी के सुझावों पर होगा फैसला

सरकार के इस कदम पर अंतिम निर्णय कमेटी से आने सुझावों के आधार पर लिया जाएगा. यह कमेटी सरकार को सुझाव देगी कि इस योजना के तहत किस तरह के नागरिकों को होटलों में पेमेंट करते समय डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. उल्लेखनीय है कि भारतीय वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में डेबिट और क्रेडिट कार्ड के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कुछ इंसेंटिव देने की बात कही है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk