शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने 2 घंटे में किया काबू

BAREILLY:

सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में मंडे सुबह एक गत्ता फैक्ट्री में आग लग गई। एरिया के रोड नम्बर तीन में स्थित राधा पैकर्स गत्ता फैक्ट्री के प्लांट में आग लगी थी। फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी होते ही आस पास भगदड़ मच गई। फैक्ट्री मालिक की ओर से फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाडि़यां मौके पर पहुंची। इतनी देर में आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि फायर ब्रिगेड को 2 घंटे से ज्यादा देर तक जूझना पड़ा। तब जाकर आग को काबू में किया जा सका। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं, लेकिन करीब 20 लाख का माल व मशीने आग की भेंट चढ़ गई।

नहीं थे सेफ्टी के इंतजाम

प्रेमनगर निवासी सचिन खंडेलवाल की परसाखेड़ा में गत्ते की फैक्ट्री है। मंडे सुबह फैक्ट्री से धुआं उठने पर चौकीदार किशनलाल ने इसकी सूचना मालिक को दी। इतनी देरी में आगे प्लांट के अंदर तेजी से फैल गई। आग पर काबू पाने के बाद जांच में शॉर्ट सर्किट से हादसा होने की बात सामने आई। फैक्ट्री में आग से निपटने के इंतजाम नाकाफी थे। जिसके चलते आग पर समय रहते काबू न पाया जा सका। वहीं ट्रेंड स्टाफ की भी कमी थी। चौकीदार के समय रहते जानकारी देने के चलते फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में ज्यादा देरी नहीं हुई।