-नोवामुंडी इंटर कालेज में हुई कॅरियर काउंसि¨लग

NOWAMUNDI : टाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति व टाटा स्टील स्किल डेवलपमेंट समिति के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को नोवामुंडी इंटर कॉलेज में कॅरियर काउंसि¨लग का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को कॅरियर संबंधी विषय चुनने के पहले जरूरी बातों पर ध्यान देने की सलाह दी। काउंस¨लग के लिए रायपुर से काउंसेलर एक्सपर्ट डॉक्टर जवाहर सूरी सेठी, जमशेदपुर से कैप्टन अमिताभ, टाटा स्टील हेड एडमिनिस्ट्रेशन केसी दास शामिल हुए। डॉक्टर जवाहर सूरी ने स्टूडेंट्स से कहा कि मनपसंद कॉरियर चुनना आपके हाथ में है। मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मनोजीत बिश् वास, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सुरेन के अलावा टाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति यूनिट हेड दिब्याहश राय, शंकर राम आदि उपस्थित थे।

------------

हेल्थ कैंप में 120 पुलिसकर्मियों की हुई जांच

-पुलिस लाइन में आईपीएस, मजिस्ट्रेट वाइफ समिति ने लगाया ब्लड डोनेशन व हेल्थ चेकअप कैंप

CHAIBASA: पुलिस लाइन में आईपीएस, मजिस्ट्रेट वाइफ समिति की ओर से सोमवार को ब्लड डोनेशन सह हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। मौके पर एसपी डॉ। माइकल राज एस ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है। स्वास्थ्य बड़ा धन है और हमें इसे संभाल कर रखना चाहिए। एसपी ने कहा कि इस जांच शिविर में खास कर महिला पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी, जिससे पता चल सके कि महिला पुलिसकर्मी में स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत तो नहीं है। एसपी ने कहा कि इसके अलावा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है, ताकि पुलिस के जवान रक्तदान कर दूसरे की ¨जदगी को बचाने में अपना योगदान दे सकें। शिविर में क्ख्0 पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही ब्ख् यूनिट रक्त भी कलेक्ट किया गया। मौके पर अभियान एएसपी विकास सिन्हा, प्रशिक्षु डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार, धर्मेद्र प्रधान समेत अन्य मौजूद थे।

-------------