ALLAHABAD: कौशांबी जिले के रहने वाले कुलदीप त्रिपाठी की पिछले दिनों हुई मौत के प्रकरण में पत्‍‌नी सहित पांच लोगों के खिलाफ कीडगंज थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा कुलदीप के पिता पुष्पदेव त्रिपाठी ने अपनी बहू आरती उसकी मां, भाई, पिता और चाचा पीके पांडेय के खिलाफ एफआइआर कराई है।

पुष्पदेव त्रिपाठी का इकलौता बेटा कुलदीप मुंबई में पत्‍‌नी आरती व बेटी के साथ रहता था। पत्‍‌नी को विदा कराकर ले जाने के लिए वह कीडगंज स्थित मलाकराज मोहल्ले में में ससुराल आया था। मंगलवार सुबह उसकी लाश रेलवे टै्रक पर मिली थी। कुलदीप के घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन तब पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज करने की बात कही थी। मृतक कुलदीप का मोबाइल अब तक नहीं मिला है। पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा रही है।

पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान आए हैं।

पंकज सिंह, एसओ कीडगंज