- टीपी नगर में चलाता था क्लीनिक

- जांच में दोषी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने दर्ज कराया केस

GORAKHPUR: खोराबार एरिया के टीपी नगर बंधे पर पिछले दिनों क्लीनिक चलाते मिले एक झोलाछाप पर स्वास्थ्य विभाग ने दोष सिद्ध होने पर केस दर्ज कराया है। शिकायत के बाद सीएमओ ने उक्त व्यक्ति की जांच कराई। जिस दौरान आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बती चिकित्सा पद्धति बोर्ड लखनऊ में उसकी बताई बीएचयू से एबीएमएस की डिग्री किसी और की निकली। फर्जीवाड़ा सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को झोलाछाप के खिलाफ खोराबार थाने में केस दर्ज कराया है।

दूसरे की डिग्री पर प्रैक्टिस

टीपी नगर स्थित महेवा बंधे के पास वेद प्रकाश निषाद नाम का व्यक्ति क्लीनिक चलाता था। शिवपुरी कॉलोनी के रहने वाले महबूब निषाद ने उसके खिलाफ स्वास्थ्य विभाग को अक्टूबर 2016 में शिकायत कर उसकी डॉक्टर की डिग्री फर्जी होने का आरोप लगाया। सीएमओ के निर्देश पर इसकी जांच कराई गई। जिसमें उसने बताया कि उसने बीएचयू से एबीएमएस की डिग्री ली है। स्वास्थ्य विभाग ने जब प्रमाण पत्र के आधार पर आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बती चिकित्सा पद्धति बोर्ड लखनऊ में दस्तावेज की जांच कराई तो पता चला कि वह दूसरे की डिग्री पर क्लीनिक चला रहा था। फर्जीवाड़ा सामने आने पर हेल्थ विभाग ने खोराबार थाने में झोलाछाप के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

वर्जन

स्वास्थ्य विभाग की तहरीर के आधार पर झोलाछाप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

- रवींद्र यादव, एसआई खोराबार