- गोला में एसबीआई ब्रांच के भीतर हुई वारदात

- 40 हजार रुपये निकालकर गिन रहा था जयराम

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : गोला कसबे में बैंक के भीतर से उचक्का नकदी छीनकर भाग गया। बुजुर्ग के साथ बैंक में हुई हरकत से लोग सन्न रह गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस उचक्के की पहचान करने में जुटी है।

बैंक में छीन लिया रुपए

गोला एरिया के मेहड़ा निवासी जयराम को रुपयों की जरूरत थी। उनका बैंक एकाउंट बेवरी चौराहा स्थित एसबीआई ब्रांच में है। सैटर्डे को वह बैंक में रुपए निकालने गए। 40 हजार नकदी काउंटर से लेकर बेंच पर बैठ गए। बैंक में लोगों की भीड़ कम थी। तभी एक युवक ने उनसे बातचीत करने लगा। अचानक वह युवक रुपए छीनकर भाग निकला। उसकी हरकत से दंग बुजुर्ग शोर मचाने लगे, लेकिन तब तक वह काफी दूर जा चुका था।

चेस्ट में रुपए रखवाने गया था सिक्योरिटी गार्ड

युवक ने रुपए छीनने का प्लान पहले से बनाया था। उसको बैंक के भीतर अच्छा मौका मिल गया। बातचीत के दौरान वह दोस्ती बढ़ाने लगा। अचानक मौका देखकर रुपए लेकर भाग निकला। बताया जाता है कि उस समय सुरक्षा गार्ड भीतर चेस्ट में रुपए रखवाने गया था। शोर सुनकर वह बाहर निकला, लेकिन तब तक उचक्का काफी दूर जा चुका था।

उचक्के की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

रामपाल, एसओ गोला