JAMSHEDPUR: टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में पांच अक्टूबर से कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। टीएमएच प्रबंधन ने देश के तीन मुख्य थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर (टीपीए) मेडिकेयर, मिडियासिस्ट व फैमिली हेल्थ प्लान लिमिटेड समेत अन्य बीमा कंपनियों व स्टार इंश्योरेंस सर्विसेज के साथ करार कर लिया है। इन टीपीए के साथ ख्0-ख्भ् बीमा कंपनियां जुड़ी हुई हैं। मेडिकल सर्विसेज के जीएम डा। राजन चौधरी ने सोमवार को सोमवार को पत्रकारों को बताया कि टाटा मेन हॉस्पिटल में कैशलस मेडिकल इंश्योरेंस की बहुत जरूरत महसूस की जा रही थी। शहरवासियों को इस सुविधा के शुरू होने से इलाज कराने में काफी आसानी होगी। समझौते के अनुसार स्वास्थ्य बीमा कार्ड धारकों को बिना किसी कैश के इनडोर इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके लिए अस्पताल में हेल्प डेस्क व काउंटर बन गया है। यह सुविधा सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से शाम म् बजे तक उपलब्ध होगी। वहीं इमरजेंसी की हालत में भ् हजार रुपए जमा देकर अस्पताल में भर्ती हुआ जा सकेगा। बाद में कार्ड प्रोसेस होने पर पैसा वापस कर दिया जाएगा।

कार्डियक सर्जरी शुरू करने की भी योजना

जीएम डॉ राजन चौधरी ने बताया कि टीएमएच एक मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के तौर पर अपनी अलग पहचान बना रहा है। यहां कार्डियक सर्जरी की सुविधा बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए स्पेशल ओटी, अत्याधुनिक उपकरण के साथ-साथ मैनपावर की भी जरूरत पड़ेगी। लागत खर्च काफी आएगा। फिर भी हम इस दिशा में तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, हाल ही में ग्यानिक ओटी की संख्या एक से बढ़ाकर तीन की गई है। नेफ्रोलॉजीए आंकोलॉजी और गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी का अलग विभाग विकसित किया गया है।

इन बीमा कंपनियों का हेल्थ कार्ड होगा मान्य

आइसीआइसीआइ लाम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, बिरला सनलाइफ इंश्योरेंस, अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस, एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस, इफ्फको टोकियो जनरल इंश्योरेंस, रेलीगेयर हेल्थ इंश्योरेंस, रॉयल सुंदरम अलियांज इंश्योरेंस, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआइ जनरल इंश्योरेंस, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी, यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, एलएंडटी जनरल इंश्योरेंस कंपनी, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी, इंडिया फ‌र्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज अलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी, टाटा एआइजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी, लिबर्टी विडियोकॉन जनरल इंश्योरेंस कंपनी व स्टार हेल्थ।

हाल ही में ग्यानिक ओटी की संख्या एक से बढ़ाकर तीन की गई है। नेफ्रोलॉजी, आंकोलॉजी और गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी का अलग विभाग विकसित किया गया है। यहां कार्डियक सर्जरी की सुविधा बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।