ALLAHABAD: दिल्ली-हावड़ा रूट के साथ ही अन्य रूटों पर दौड़ने वाली ट्रेनों के पैंट्री कार में प्राइवेट ठेकेदारों की मनमानी खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, कालका मेल, ब्रह्मापुत्र मेल, व लिच्छवी एक्सप्रेस के साथ ही करीब 115 ट्रेनें अब आईआरसीटीसी के जिम्मे आ गई हैं, जिनकी कैटरिंग व्यवस्था की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी ने संभाल ली है। जल्द ही अन्य ट्रेनों से भी प्राइवेट कांट्रेक्टर हटा दिए जाएंगे। आईआरसीटीसी के जिम्मे वाली 115 ट्रेनों में अगर फूड क्वालिटी घटिया होती है, पैसेंजर्स को घटिया खाना दिया जाता है, तो इसके लिए सीधे-सीधे आईआरसीटीसी जिम्मेदार होगा।

 

 

एनसीआर जोन में कानपुर जन शताब्दी के अलावा किसी भी ट्रेन में पैंट्री कार नहीं है। अन्य जोन से चलने वाली ट्रेनों में पैंट्री कार की जिम्मेदारी अब आईआरसीटीसी ने संभाल ली है। इससे पैसेंजर्स की शिकायत दूर होगी.

-अमित मालवीय, पीआरओ, एनसीआर