- कई कागजात जब्त, टेंडर में कई तरह के खेल का खुलासा

PATNA: सीबीआई ने बाढ़ स्थित एनटीपीसी प्लांट में गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। वहां स्थानीय माफियाओं और अपराधियों के समानांतर साम्राज्य का खुलासा भी किया गया।

स्थानीय कंपनियों की दादागिरी!

एनटीपीसी के इस प्लांट से जारी होने वाली टेंडर पर दो-तीन स्थानीय कंपनियों के एकछत्र राज का खुलासा तो हुआ ही है, साथ ही यहां पदस्थापित अफसरों की मिलीभगत भी उजागर हुई है।

कई दस्तावेज जब्त किए गए

दिल्ली से आई सीबीआई और एनटीपीसी की विजिलेंस टीम ने गुरुवार को इस प्लांट के संयुक्त औचक निरीक्षण में कई तरह की गड़बडिय़ां मिलीं। टीम ने प्लांट दफ्तर से कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं। दस्तावेजों की जांच में सामने आने वाले तथ्यों को आधार बनाते हुए जल्द ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

मोटी रकम वसूली जाती थी

ये भी साफ हुआ है किटेंडर में भाग लेने वाली बाहरी कंपनियों को अगर कोई टेंडर हासिल होता है तो उनसे मोटी रकम वसूल की जाती है। सीबीआई पूरे मामले की गहराई से तहकीकात करने की पूरी तैयारी में है।