सीबीआई के कैंप कार्यालय में पहुंची जिला प्रशासन की टीम, तैनात किए गए पुलिसकर्मी

ALLAHABAD: लोक सेवा आयोग की भर्तियों में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कर रहे सीबीआई के एसपी राजीव रंजन ने सोमवार को लखनऊ में गृह व कार्मिक विभाग के सचिवों से मुलाकात की। इसका असर मंगलवार को इलाहाबाद में दिख गया। सूत्रों की मानें तो मुलाकात के दौरान आयोग व जिला प्रशासन द्वारा अपने स्तर से जांच में सहयोग न करने की बात की गई थी। यही वजह रही कि मंगलवार को तेलियरगंज स्थित सीबीआई के कैंप कार्यालय में जिला प्रशासन की टीम शिवकुटी थाने की फोर्स लेकर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक प्रशासनिक अधिकारियों ने सीबीआई टीम से किस प्रकार का सहयोग चाहिए उसको लेकर जानकारी हासिल की है। इसके अलावा कार्यालय की सुरक्षा को देखते हुए शिवकुटी थाने से चार पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई है।

सौंपी अपर निजी सचिव भर्ती की लिस्ट

सीबीआई के कैंप कार्यालय में मंगलवार को आयोग की अपर निजी सचिव यानि एपीएस भर्ती को लेकर प्रतियोगी छात्र शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। सूत्रों की मानें तो शिकायत करने वाले छात्रों ने भर्ती में सेलेक्ट छात्रों की पूरी लिस्ट टीम को सौंपी गई है। सूत्रों के मुताबिक लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों के आगे आयोग के अधिकारियों व कर्मचारियों का नाम लिखा है, जिनकी पैरवी पर चयन हुआ है।