सीबीआई व विजिलेंस की टीम संयुक्त रूप से रेलवे व प्राइवेट साइ¨डग में कर रही छापेमारी

RANCHI : चक्रधरपुर रेल मंडल के जुरूली रेलवे साईडिग सहित रांची मंडल के मुरी, आद्रा मंडल के संथालडीह एवं खुरदा मंडल के चु¨कदा रोड में स्थित वे ब्रिज में सीबीआई एवं रेलवे विजलेंस के दर्जनों अधिकारियों ने छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान सीबीआई टीम ने आद्रा मंडल के संथालडीह रेलवे साइ¨डग में स्थित वे ब्रिज के दस्तावेजों को जब्त कर सील कर दिया है। वहीं यह छापेमारी शुक्रवार की सुबह से लेकर शनिवार की रात तक चल रही है।

लौह अयस्क घोटाला मामला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई एवं विजिलेंस की टीम संयुक्त रूप से छापामारी कर लौह अयस्क से जुडे घोटालों को उजागर करने में जुटी हुई है। इस छापेमारी अभियान में उड़ीसा, बंगाल, झारखंड की सीबीआई की टीम शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम पूरे ऑल ओवर इंडिया में जहां वेबमेंट अधिक होता है, उन 14 ठिकानों में छापेमारी कर रही है और यह अभी जारी है। वहीं सीबीआई की टीम चक्रधरपुर रेल मंडल के जरूली स्टेशन के रेलवे साइ¨डग स्थित वे ब्रिज, आधुनिक कंपनी के वे ब्रिज, ¨जदल कंपनी के वे ब्रिज एवं अन्य कंपनियों के वे ब्रिज में जा कर गहन छानबीन कर रहे हैं। इन सभी स्थानों में सीबीआई की टीम ने 25 से 30 रैक मालगाडि़यों के कागजात को खंगाल लिए हैं। इसके अलावे वे ब्रिज की मरम्मत व देखरेख करने वाले रेल के मैकेनिकल विभाग के कर्मचारियों से भी सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है। साथ ही सीबीआई की टीम जिस क्षेत्र में छापेमारी कर रही है, उस क्षेत्र या राज्य के नापतौल विभाग के अधिकारियों के उपर भी सीबीआई का गाज गिरने की चर्चा है। ऐसी जानकारी मिली है कि वे ब्रिज से नाप तौल में जो घोटाले होते हैं, वह नापतौल विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से होते हैं। इस कारण सीबीआई की नजर इस बार राज्य के नाप तौल विभाग पर पड़ी है।