RANCHI:गुरुनानक स्कूल की अल्का सुस्मिता खलखो को क्0वीं बोर्ड एग्जाम में 9.ब् सीजीपीए मा‌र्क्स मिले हैं। लेकिन सुस्मिता के लिए एग्जाम में शामिल होना भी आसान नहीं था। जनवरी में पिता गुजर गए। घर में अचानक मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था। लेकिन फिर भी सुस्मिता ने हार न मानते हुए पढ़ाई की और एग्जाम में शामिल भी हुई। सुस्मिता को मां का पूरा साथ मिला। घर में कोई कमा कर लाने वाला नहीं बचा था, इसलिए सुस्मिता की मां ने आया का काम करके बेटी का हौसला बढ़ाया और उसके सपनों को पूरा करने का मौका दिया।

ऑक्सफोर्ड के 7भ् स्टूडेंट्स को क्0 सीजीपीए

सीबीएसई क्0वीं बोर्ड एग्जाम में आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के ख्ब्फ् स्टूडेंट्स में से 7भ् स्टूडेंट्स को क्0 सीजीपीए ग्रेड मिले हैं। इसमें रिया शर्मा, आशुतोष कुमार, आयुषी गुप्ता, गौरव नाग, हर्षदीप लकड़ा, हिमांशु रंजन, निशांत सागर, श्वेतांशु सिंह, अभिनव कुमार सिंह, शुभम प्रतीक, सोनम कुमारी, वैष्णवी गोस्वामी, जिशान अशरफ, हर्ष सिंह, आस्था साय, फैजान अशरफ, खुशी कुमारी, मो। तौकिर, नेहा भारती, नेहा पासवान, रिया कुमारी, सागरिका, सलोनी शर्मा, शुभदीप मोइत्रा, विकास बड़ाईक, अंजलि हेंब्रम, अंकित कुमार, अनुशा सिन्हा, अरहम अनवर के अलावा कई अन्य स्टूडेंट्स शामिल हैं। स्कूल के प्रिंसिपल सूरज शर्मा ने रिजल्ट पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स के साथ ही पेरेंट्स और टीचर्स की मेहनत का ही नतीजा है। उन्होंने कहा कि सही रणनीति और टाइम मैनेजमेंट से तैयारी की जाए तो मंजिल मिल ही जाती है। स्कूल के डायरेक्टर डॉ। एसबीपी मेहता ने बच्चों के उ”वल भविष्य की कामना की है।